खाद्य तेल में भारी गिरावट, सोयाबीन सहित दाल और तेल के भी गिरे आधे भाव, देखे भाव

सियागंज किराना बाजार में सोमवार को चीनी और साबूदाने के भाव में पहले ही गिरावट आ चुकी है। नई फसल आने से पुराना स्टॉक खत्म हो रहा है। नई सरसों के बाजार में आने की आहट से ही कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है। सरसों ही नहीं सभी तिलहनी फसलें अपना रंग दिखा रही हैं। पाकिस्तानी बाजार में सब्जियों की उपलब्धता कम होने के कारण भारत में सस्ती उपज उपलब्ध है। सरसों तेल समेत तमाम खाद्य तेलों के दाम गिरे हैं।
साबूदाना
यह 4850 से 5450, पैकेजिंग में 5800 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल।
आटा व मैदा : गेहूं का आटा 1300, मैदा 1340, रवा 1420, बेसन 3250 रुपये प्रति 50 किलो
तिलहन
सरसों 6,300 से 6,400, न्यू रैड़ा 6,000 से 6,200 रुपये प्रति सैकड़ा है।
तेलः इंदौर मूंगफली तेल 1630 से 1650
इंदौर रिफाइंड सोयाबीन 1505 से 1510
सॉल्वेंट सोया 1480 से 1485, पाम ऑयल
1585 से 1590 रुपए प्रति 10 किलो
बिनौला खल
इंदौर कॉटन केक 2225, देवास कॉटन केक 2225, उज्जैन कॉटन केक 2225, खंडवा कॉटन केक 2200, बुरहानपुर कॉटन केक 2200 रुपये प्रति 60 किलो बैग, अकोला कॉटन केक 3325 रुपये प्रति क्विंटन.
सोमवती अमावस्या अवकाश
इंदौर के बाजार में ग्राहकी कमजोर होने से उड़द मोगर दाल के भाव में गिरावट दाल चावल बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने से सोमवार को उड़द मोगर दाल के भाव में शनिवार की तुलना में ₹200 प्रति क्विंटल की कमी आई। सोमवती अमावस्या के अवसर पर संयोगितागंज अनाज मंडी में अवकाश रहता है।
दाल
तूर दाल 7900 से 8000,
तूर दाल फूल 8100 से 8300,
तूर दाल नई 8600 से 9300,
आयातित तूर दाल 7700 से 7800,
चना दाल 5700 से 6200,
मसूर दाल 8000 से 8300,
मूंग दाल 7800 से 8100,
मूंग मसूर 8600 से 8900,
उड़द मोगर 8900 से 9300